बेच रहे हो?अनचाहे गर्भ से मुक्ति की गारंटी!क्या सिखा रहे हो?
शर्मी की हद पार कर चुके व्यापार जगत से ज्यादा गुस्सा देश को दिशा देने
का दावा करने वाले न्यूज़ चैनल और अख़बारो मे इस विज्ञापन को देख कर आया।क्या
दिखा रहे हैं ये लोग अनचाहे गर्भ से मुक्ति दिलाने वाली गोलियो का
विज्ञापन?मै अभी प्रेग्नेन्ट नही होना चाहती हूं की पंच लाईन के साथ।कल रात
हमसे भूल हुई?गोली खाईये और भूल से छूटकारा।और ऐसी गोलिया है तो डर किस
बात का करिये भूल और अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाने,वो भी बिना गर्भपात के
झंझट का उपाय है गोली।क्या बेच रहे हो?अनचाहे गर्भ से मुक्ति की
गारंटी!क्या सिखा रहे हो?उन्मुक्त यौनाचार!क्या हमे कभी आईना देखने पर शर्म
आयेगी?अब सब
कुछ बदल गया है?हम एड्वांस और प्रोग्रेसिव हो गये है शायद?अब दूरदर्शन पर
इनकी खुशी का राज़ डिलक्स निरोध का सरकारी विज्ञापन शुरू होते ही टी वी बंद
करने के दिन नही रहे।अब आप देखिये खुशी से कल रात भूल करने और प्रेग्नेन्ट
नही होने के नुस्खे।पता नही क्या-क्या बेचेंगे हम?
No comments:
Post a Comment