Saturday, September 29, 2012

10 दिनों बाद गणपति तो अपने गांव की ओर चल पड़े हैं. लेकिन छोड़ गए हैं दस नहीं सैकड़ों सवाल. 10 दिनों तक सबसे ज्यादा भक्त लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचते हैं, लेकिन वहां भक्तों के साथ कई बार ऐसा सलूक होता है जिसने आस्था के नाम पर हो रहे आडंबर पर मुहर लगा दी है.

गणपति के भक्‍त  मुताबिक, 'मंडल के कार्यकर्ताओं का बर्ताव लोगों से ठीक नहीं. इज्जत नहीं, मैनेजमेंट नहीं तो नहीं देखना अच्छा है. मगर तीन-तीन दिन तक लोग इधर राह देखते हैं लेकिन दर्शन नहीं मिलते. मंडल के कार्यकर्ता कभी-कभी मारते भी हैं. इस वजह से नहीं जाना अच्छा है.'

भक्तों की वजह से जहां भगवान पूजे जाते हैं वहां भक्तों के साथ बदसलूकी की आपको कई घटनाएं पढ़ने को मिल जाएंगी.

एक भक्‍त के मुताबिक, 'मंडल के कार्यकर्ता बाकी पैसे वालों को ऐसे दर्शन कराते हैं कि लगता है कि वही लाल बाग के राजा हैं और हम कोई नहीं हैं. सामान्य आदमी की वजह से लालबाग का राजा मशहूर हुए हैं.'

गणपति के एक और भक्‍त का कहना है, 'हम लाइन लगाके जाते हैं लेकिन दर्शन नहीं होते. दो मिनट भी खड़े नहीं हो सकते. पंडाल के कार्यकर्ता पहचान वाले को ही ज्यादा भेजते हैं.'

पंडालों में श्रद्धा के लिए गूंजने वाला संगीत भोंडेपन की तरफ जा रहा है. पूजा की भावना कई बार आडंबर में दबकर रह जाती है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या भक्ति में भोंडापन आ गया है? क्या पूजा प्रदूषित हो गई है? क्या आस्था के नाम पर भगवान का अपमान होता है?

Tuesday, September 25, 2012

बेच रहे हो?अनचाहे गर्भ से मुक्ति की गारंटी!क्या सिखा रहे हो?

शर्मी की हद पार कर चुके व्यापार जगत से ज्यादा गुस्सा देश को दिशा देने का दावा करने वाले न्यूज़ चैनल और अख़बारो मे इस विज्ञापन को देख कर आया।क्या दिखा रहे हैं ये लोग अनचाहे गर्भ से मुक्ति दिलाने वाली गोलियो का विज्ञापन?मै अभी प्रेग्नेन्ट नही होना चाहती हूं की पंच लाईन के साथ।कल रात हमसे भूल हुई?गोली खाईये और भूल से छूटकारा।और ऐसी गोलिया है तो डर किस बात का करिये भूल और अनचाहे गर्भ से मुक्ति पाने,वो भी बिना गर्भपात के झंझट का उपाय है गोली।क्या बेच रहे हो?अनचाहे गर्भ से मुक्ति की गारंटी!क्या सिखा रहे हो?उन्मुक्त यौनाचार!क्या हमे कभी आईना देखने पर शर्म आयेगी?अब सब कुछ बदल गया है?हम एड्वांस और प्रोग्रेसिव हो गये है शायद?अब दूरदर्शन पर इनकी खुशी का राज़ डिलक्स निरोध का सरकारी विज्ञापन शुरू होते ही टी वी बंद करने के दिन नही रहे।अब आप देखिये खुशी से कल रात भूल करने और प्रेग्नेन्ट नही होने के नुस्खे।पता नही क्या-क्या बेचेंगे हम?